0-हिन्दुत्व के लिए जीना-मरना सच्चा धर्म: पं. शास्त्री
भिलाई, 26 दिसंबर (आरएनएस)। देश में सनातन के ध्वजवाहक एवं बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को भिलाई पहुंचे। वे सेवा समर्पण समिति द्वारा भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास ग्राउंड में 25 से 29 दिसम्बर तक आयोजित दिव्य श्री हनुमंत कथा में श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे। 27 दिसम्बर को श्री शास्त्री जी दिव्य दरबार लगाएंगे।
दरबार में वे लोगों की पर्ची निकालकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए रास्ता बताएंगे। गुरुवार की दोपहर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य श्री हनुमंत कथा प्रारंभ हुई। प्रथम दिन उनके दर्शन व कथा श्रवण के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। जिससे इस्पात नगरी श्रद्धा व भक्ति से सराबोर रहा। दिव्य श्री हनुमंत कथा प्रारंभ के पहले बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मीडिया से रुबरु हुए। उन्होने अपने चिरपरचित अंदाज में मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। चर्चा में पंडित श्री शास्त्री ने कहा कि हिन्दुत्व के लिए जीना व मरना यही सच्चा धर्म है। सनातन की स्थापना होनी चाहिए। गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा मिलेगा, तब भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा। उन्होने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं को हिंसक घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ये यह बताता है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं का होना गुनाह है। अगर हम अभी इन सब घटनाओं से सिख नही लेंगे, तो भविष्य में भारत में भी हिन्दू होना गुनाह होगा। वर्तमान समय हिन्दू राष्ट्र निर्माण का सही समय है। उन्होने एक सवाल के जवाब में कहा कि हिन्दुओं को जोडऩा और राष्ट्रवाद जगाना अगर अंधविश्वास है, तो ऐसे मानसिकता रखने वाले लोगों को देश छोड़ देना चाहिए। देश की उन्नति जातपात से नहीं बल्कि राष्ट्रवाद से होगी। पंडित श्री शास्त्री जी ने धर्मांतरण से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि धर्मान्तरण का मुख्य कारण अशिक्षा,अंधविश्वास व प्रलोभन है। इसे शिक्षा और आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की आर्थिक मदद कर दूर किया जा सकता है। अंधविश्वास दूर करने के लिए मैं हंू। जब तक इस देश से अंधविश्वास खत्म नहीं हो जाता, मै दिव्य दरबार लगाता रहूंगा।उन्होने कहा कि धर्मांतरित लोग जो अपनी स्वेच्छा से सनातन अपनाना चाहते है, उन्हे वे 27 दिसम्बर को दिव्य दरबार में घर वापसी करवाएंगे। सनातन के ध्वजवाहक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सनातन की जागृति और हिन्दू राष्ट्र निर्माण को लेकर वे छत्तीसगढ़ में भी पद्यात्रा करेंगे। यह पद्यात्रा कहां से और कब शुरु होगी। इसकी सूचना आगामी समय में दी जाएगी। पंडित शास्त्री जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मेरा आना लगा रहता है। भिलाई में मेरा आना सौभाग्य है। उन्होने दिव्य श्री हनुमंत कथा के आयोजक सेवा समर्पण समिति संयोजक राकेश पांडेय और पूर्व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय के प्रति आभार व्यक्त किया।
मीडिया से चर्चा के दौरान पंडित श्री शास्त्री जी के साथ सेवा समर्पण समिति के संयोजक व छत्तीसगढ़ खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राकेश पांडेय, समाजसेवी बसंत अग्रवाल, के.एस. चौहान,दिनेश देवांगन,संतोष सोनी, संदीप लुहाडिय़ा,राजा महोबिया मौजूद रहे।
००
Login
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता | देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी

