मुंबई,21 नवंबर। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 285.28 पॉइंट गिरकर 85,347.40 पर आ गया. वहीं निफ्टी 82.6 पॉइंट गिरकर 26,109.55 पर कारोबार कर रहा था.
कमज़ोर ग्लोबल मार्केट ट्रेंड्स की वजह से शुरुआती कारोबार में शेयर बाज़ार गिर गए. दो दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई.
30 शेयरों वाला क्चस्श्व सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 285.28 पॉइंट्स गिरकर 85,347.40 पर आ गया. 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 82.6 पॉइंट्स गिरकर 26,109.55 पर आ गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और पावर ग्रिड सबसे ज़्यादा पिछडऩे वाले शेयरों में से थे. हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, टाइटन और एशियन पेंट्स को फायदा हुआ.
एशियाई बाज़ारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स, शंघाई का स्स्श्व कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स नीचे कारोबार कर रहे थे. कोस्पी 3 परसेंट से ज़्यादा नीचे ट्रेड कर रहा था, जबकि निक्केई 225 इंडेक्स 2 परसेंट से ज़्यादा गिरा.
गुरुवार को यूएस मार्केट नेगेटिव जोन में बंद हुए. नैस्डैक कंपोजिट 2.15 परसेंट गिरा, एसएंडपी 500 1.56 परसेंट गिरा, और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.84 परसेंट गिरा.
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, मार्केट में उतार-चढ़ाव बढ़ गया है. एआई ट्रेड का बैरोमीटर नैस्डैक कल 2.15 परसेंट नीचे बंद हुआ, जो इंट्रा-डे पीक से 4.4 परसेंट गिर गया. मार्केट में इस तरह की हलचल इस बात का संकेत है कि और उतार-चढ़ाव आने वाला है.
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने गुरुवार को 283.65 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने भी 824.46 करोड़ रुपये के स्टॉक खरीदे. उधर ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.26 परसेंट गिरकर यूएसडी 62.58 प्रति बैरल पर आ गया.
गुरुवार को, सेंसेक्स 446.21 पॉइंट्स या 0.52 परसेंट उछल कर 85,632.68 पर बंद हुआ. दिन के दौरान, यह 615.23 पॉइंट्स या 0.72 परसेंट बढ़कर 52 हफ़्ते के हाई 85,801.70 पर पहुंच गया.
निफ्टी भी दिन के दौरान अपने 52 हफ़्ते के हाई 26,246.65 पर पहुंचा, और फिर 26,192.15 पर बंद हुआ, जो 139.50 पॉइंट्स या 0.54 परसेंट की बढ़त दिखाता है.
००
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता | देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी

