० किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो दिए निर्देश
धमतरी, 21 नवंबर (आरएनएस)। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज आछोटा, माकरदोना और केरेगांव धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर खरीदी कार्यों की संपूर्ण व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने किसानों के लिए पेयजल, बैठने की व्यवस्था, छाँव तथा शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को इसे सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जाँच की और स्पष्ट किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह प्रत्येक अधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति प्रबंधकों एवं नोडल अधिकारियों से अब तक की कुल खरीदी, लक्ष्य, पैदावार, नमी परीक्षण तथा अभिलेखों के रख-रखाव संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि केवल गुणवत्तायुक्त धान तथा वास्तविक किसानों के रकबे के अनुरूप ही खरीदी सुनिश्चित की जाए।उन्होंने गोदामों व बारदानों की उपलब्धता की भी समीक्षा की तथा अवैध धान भंडारण और खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर ने बताया कि एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन के लिए 19 से 25 नवंबर तक अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है, जिसके अंतर्गत अपंजीकृत किसान नजदीकी केंद्र में पहुँचकर पंजीयन करा सकते हैं। इस दौरान किसानों को आ रही समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर मिश्रा ने नोडल अधिकारियों को केंद्रों की समस्याओं का नियमित फीडबैक लेकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि कोचियों एवं दलालों द्वारा किसी भी परिस्थिति में धान की खरीदी न होने पाए, इसके लिए सख्त निगरानी रखी जाए। उन्होंने आछोटा केंद्र में ऑनलाइन किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि मोनेश साहू, खाद्य अधिकारी बी. के. कोर्राम, डीएमओ सुनील सिंह, अधीक्षक भू-अभिलेख मधुकर, राजस्व निरीक्षक दीपचंद भारती सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
०००

