० मतदान केंद्र पहुँच कर बीएलओ के कार्यों की समीक्षा
कोरिया, 21 नवम्बर (आरएनएस)। खरीफ वर्ष 2025-26 के तहत पूरे जिले में 15 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ हो चुका है। लगातार सम्बन्धित अधिकारी धान उपार्जन केंद्रों में जाकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं साथ ही किसानों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़े इसके लिए खरीदी केंद्र के पास कृषक सहायता केंद्र भी बनाया गया है। कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी अचानक धान उपार्जन केंद्र, बड़ेकलुवा पहुंच कर खरीदी व्यवस्था का जायजा ली। उन्होंने नोडल अधिकारियों सहित सभी सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति किसानों को कोई भी परेशानियों का सामना करना न पड़े। कलेक्टर त्रिपाठी ने इस दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत तोलगा, शिवपुर-चरचा व विभिन्न मतदान केंद्र पहुँच कर बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंच कर प्रपत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बीएलओ से कहा कि हर घर पहुंच कर प्रपत्र वितरण जिम्मेदारी से करें ताकि समय पर यह कार्य संपन्न हो सके।
०

