गरियाबंद, 21 नवंबर (आरएनएस)। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर पालिका गरियाबंद में पदस्थ सहायक अभियंता संजय मोटवानी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सहायक अभियंता ने निर्माण कार्य का बिल पास करने के एवज में ठेकेदार अजय गायकवाड़ से एक लाख रूपये की मांग की थी।
ठेकेदार अजय गायकवाड़ ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके द्वारा किये गये निर्माण कार्य का बिल पास करने के लिए गरियाबंद में पदस्थ सहायक अभियंता संजय मोटवानी द्वारा एक लाख रूपये की मांग की गई है। एसीबी की टीम ने ठेकेदार की शिकायत के आधार पर ट्रैप प्लान तैयार किया। तय स्थान साईं गार्डन पर जब इंजीनियर संजय मोटवानी ने रिश्वत की पहली किश्त 30,000 रुपए लेने के लिए ठेकेदार को बुलाया, तो एसीबी की टीम ने तुरंत संजय मोटवानी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने राशि को अपने कार के डेस्क बोर्ड में छुपा रखा था। जैसे ही रकम रखी गई, टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। संजय मोटवानी के खिलाफ धारा 7, पीसी एक्ट 1988 (संशोधित 2018) के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
लोकेश
000

