कोंडागांव, 21 नवम्बर (आरएनएस)। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज केशकाल विकासखंड अंतर्गत विभिन्न छात्रावासों और विद्यालयों का गहन निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कम्प्यूटर रुम, स्टडी रूम और डाइनिंग रूम और खेलकूद की अनिवार्य रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम खालेमूरवेंड स्थित नवीन प्री मेट्रिक बालक और कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया और सुव्यवस्थित कंप्यूटर कक्ष और डाइनिंग रूम में फर्नीचर की व्यवस्था के साथ शेड निर्माण सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही छात्रावास को आदर्श छात्रावास के रूप में संवारने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने सेजेस विद्यालय खालेमूरवेंड का निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों से सवाल कर पढ़ाई के बारे में पूछा। सही जवाब देने वाले बच्चे को कलेक्टर ने अपने पेन को देकर अच्छे से पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और निरंतर आगे बढ़ते रहें। इस दौरान स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया और कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों के कंप्यूटर ज्ञान को परखा। उन्होंने संबंधित शिक्षक को निर्देशित किया कि वे विद्यार्थियों को नियमित रूप से बेहतर ढंग से कम्प्यूटर सिखाएं। कलेक्टर ने केशकाल में कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया और छात्राओं से संवाद करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन छात्रावास भवन का निरीक्षण किया और शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया। इस अवसर एसडीएम केशकाल आकांक्षा नायक, तहसीलदार गणेश सिदार सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
०

