रायपुर,03 दिसंबर (आरएनएस)। प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज सुबह 11 बजे मंत्रालय के मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इसमें आगामी विधानसभा सत्र की रूपरेखा, प्रशासनिक निर्णयों और कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में वित्त, अवसंरचना, कृषि, उद्योग, ऊर्जा सहित प्रमुख विभागों द्वारा कई अहम एजेंडा पेश किए जाएंगे। राज्य में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति और उनकी प्रगति को लेकर विस्तृत समीक्षा होने की उम्मीद है।
इसके साथ ही आगामी बजट में शामिल की जाने वाली नई नीतियों, योजनाओं और परियोजनाओं पर भी चर्चा तेज हो सकती है। सरकार के विकास कार्यक्रमों को गति देने के लिए निवेश बढ़ाने, रोजगार के अवसर सृजित करने, औद्योगिक विस्तार तथा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने संबंधी प्रस्ताव भी बैठक में रखे जा सकते हैं।

