सूरजपुर, 25 दिसम्बर (आरएनएस)। जिले के विभिन्न नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर 2025 को सुशासन दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अटल जी के चित्र एवं प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके सुशासन, राष्ट्रनिर्माण और जनकल्याण के विचारों को स्मरण किया गया। जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत जमदेई सहित अन्य पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, उनके आदर्शों एवं सुशासन की अवधारणा पर प्रकाश डाला गया। नगर पंचायत प्रेमनगर में अटल जयंती के अवसर पर अटल परिसर लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं ग्राम पंचायत अवंतिकापुर में भी अटल जयंती एवं सुशासन दिवस मनाया गया, जहां ग्रामीणों को सुशासन के महत्व की जानकारी दी गई। नगर पंचायत प्रतापपुर में सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों की सहभागिता रही। इसके साथ ही प्रेमनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुली में भी सुशासन दिवस मनाया गया और अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद किया गया। सभी कार्यक्रमों में वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सुशासन, पारदर्शिता, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनसेवा की प्रेरणा देता है। उनके विचारों को आत्मसात कर शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना ही सुशासन दिवस का उद्देश्य है।
०

