0 प्रभु का जन्म अवसर सभी के जीवन में खुशहाली लाए : रेखचंद जैन
केशव सल्होत्रा
जगदलपुर, 25 दिसम्बर (आरएनएस)। बस्तर जिला कांग्रेस परिवार के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मैरी क्रिसमस डे के पावन अवसर पर शहर के विभिन्न चर्चों मेथोंडिस्ट चर्च, ऐपिस्कोपाल चर्च,लूथरान चर्च,बाईबिल मिशन फिला लाडेल्फीया गोस्पेल चर्च,चर्च ऑफ़ किंगडम,बिशप हाउस, निर्मल सदन पंहुचकर मसीह समाज के सदस्यों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने मसीह समाज के समाज प्रमुख व सदस्यों को बधाई देते हुए कहा यह पर्व प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देता है। यह लोगों को आपसी सहयोग, दया और करुणा की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। मौर्य ने प्रभु ईसा मसीह सभी लोगों के खुशहाली की कामना की।पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। प्रभु यीशु ने सामाजिक समानता पर बल दिया और मानव जाति के कल्याण का मार्ग दिखाया। उन्होंने सत्य, करूणा और प्रेम की शिक्षा दी और कमजोर और गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, उदयनाथ जेम्स,अनवर खान,कुलदीप भदौरिया, विजय सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष निकेत राज झा, पार्षद सूर्यापानी,शुभम यदू,अफरोज बेगम,जस्टिन भवानी,कमलेश पाठक,नीतीश शर्मा, अभय सिंह आदि मौजूद रहे।*
०

