० पीएमजीएसवाई सड़क गुणवत्ता को लेकर प्रशासन सतर्क, ग्रामीणों के समक्ष मौके पर हुई तकनीकी जाँच
० कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन की तत्परता, ग्रामीणों के समक्ष हुई सड़क गुणवत्ता जाँच
धमतरी, 25 दिसम्बर (आरएनएस)। कलेक्टर अभिनाश मिश्रा के निर्देश पर ग्राम पंचायत बनबगौद के कमार बस्ती क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत नवनिर्मित लगभग एक किलोमीटर लट्टीडेरा से सिरोदकला सड़क की गुणवत्ता की तत्काल जाँच की गई। मुख्य कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई योगेश आनंद स्वयं तकनीकी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और निर्धारित तकनीकी मापदंडों के अनुरूप सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम के प्रमुख नागरिकों एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति में पारदर्शी ढंग से मौके पर ही (स्पॉट पर) सील जाँच की गई। जाँच में बिटुमेन की मात्रा सही पाई गई तथा मेटल की ग्रेडिंग भी मानक के अनुरूप संतोषजनक रही। तकनीकी परीक्षणों में सड़क की गुणवत्ता निर्धारित मानकों पर खरी उतरी। उल्लेखनीय है कि बुधवार को संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं आयुक्त मनरेगा तारण प्रकाश सिन्हा ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कुछ स्थानों पर सड़क गुणवत्ता को लेकर सुधार के निर्देश दिए थे। शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री योगेश आनंद ने उसी स्थान पर तकनीकी टीम के साथ पुन: निरीक्षण कर गुणवत्ता की पुष्टि की। प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के समक्ष मौके पर जाँच कराए जाने से न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित हुई, बल्कि आमजन में विश्वास भी मजबूत हुआ। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बन रही अधोसंरचनाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी सतत निगरानी एवं गुणवत्ता परीक्षण जारी रहेगा।
०

