० 01 करोड़ 95 लाख रूपए से अधिक के 39 कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
कोंडागांव, 25 दिसम्बर (आरएनएस)। नगर पंचायत फरसगांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान दौरान स्वच्छता लक्षित इकाई ष्टञ्ज अंतर्गत स्वच्छता से वंचित झाडिय़ों से युक्त स्थल का चयन किया गया था उक्त स्थल को विकसित कर सर्वसुविधायुक्त चिल्ड्रन गार्डन बनाकर एक नया स्वरूप दिया गया, उक्त गार्डन का लोकार्पण केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम द्वारा किया गया। विधायक नीलकंठ टेकाम ने फऱसगांव में 1 करोड़ 95 लाख 43 हजार के 39 कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। 39 कार्यों में 12 कार्य का लोकार्पण तथा 27 कार्यों का भूमिपूजन है, जिनमें स्ट्रीट लाइट विस्तार, सीसी सड़क निर्माण, आर सी सी नाली निर्माण, पासंगी शीतला मंदिर में शेड निर्माण, पाइप लाइन विस्तार, आहता निर्माण के कार्य शामिल है। इस दौरान पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र, उपाध्यक्ष मूलचंद पांडे, पार्षद शैल सेठिया, नरेंद्र गौर, विनोद पांडे, सीएमओ मयंक कुमार बसन्तवानी सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे, लोकार्पण के बाद झूलो का आनंद लेने के लिए स्थानीय बच्चों की भीड़ लग गई।
०

