सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 दिसंबर 2025 (आरएनएस) छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड राज्य निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर नगरपालिका परिषद सारंगढ़ द्वारा अटल परिसर में सुशासन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों ने पूर्व पीएम वाजपेयी के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए अपनी श्रद्धा व्यक्त कीं। साथ ही इस दौरान छत्तीसगढ़ के 115 नगरीय निकायों में अटल परिसर का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय प्रशासन विकास मंत्री अरूण साव की उपस्थिति में किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने कहा कि वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया है। उनका निर्णय मानवीय मूल्यों पर आधारित था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उनकी देन है और पंचायती राज में उन्होंने मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने ग्रामीण भारत को मुख्य धारा में जोड़े। हम अपने जिले, नगर, गांव, जन-जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने में सहयोग करें। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, सदस्य शिवकुमारी साहू, पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, सत्ताधारी दल के जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, अजय गोपाल, वरिष्ठ नागरिक केके बेहार, पत्रकारगण भरत अग्रवाल, यशवंत ठाकुर, ओंकार केशरवानी, प्रशांत प्रधान, रायगढ़ सांसद प्रतिनिधि अरूण गुडडू यादव, दुर्गा ठाकुर, वेदराम जांगड़े, मनोज जायसवाल, अविनाश पुरी गोस्वामी, राजेश जायसवाल, देवेन्द्र रात्रे, जय बानी, मयूरेश केशरवानी, सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र, सब इंजीनियर उत्तम कंवर, सहायक ग्रेड 2 रोशन यादव सहित बड़ी संख्या में नगरपालिका के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

