रिश्तेदारों को मिलेगा जमा पूंजी
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 25 दिसंबर 2025 (आरएनएस) क्या आप अपने पुराने बैंक खातों में पैसे रखकर भूल गए हैं तो आरबीआई मेरा पूंजी मेरा अधिकार के तहत इसे वापस पाने में आपकी मदद कर सकता है। यदि आपका या आपके परिवार के किसी भी सदस्य का कोई बैंक खाता 10 वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय है, तो उसमें मौजूद धनराशि आरबीआई के जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (DEA) निधि में हो सकती है, लेकिन आप अभी भी उस पर दावा कर सकते हैं। वेबसाइट उदगम डॉट आरबीआई डॉट ओआरजी डॉट इन
https://udgam.rbi.org.in पर 30 बैंक में 10 वर्षों से निष्क्रिय बैंक खातों की दावा न की गई जमाराशियों के बारे में पता लगाएं। अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाएं।केवाईसी दस्तावेज़ (आधार, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) प्रस्तुत करें। अपना पैसा (ब्याज सहित, यदि लागू हो) वापस पाएं। !

