जतिन की घातक गेंदबाजी, हर्ष का शतक व्यर्थ
ऑल इंडिया लीगल फ्रैटर्निटी क्रिकेट
प्रयागराज 26 दिसंबर (आरएनएस)। दिल्ली ब्लूज और डीएएससीए (डास्का) ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर 29वीं ऑल इंडिया लीगल फ्रैटर्निटी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली। दिल्ली ब्लूज के ऑफ स्पिन गेंदबाज जतिन कपूर (4-0-28-5) घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया जबकि चंडीगढ़ के हर्ष भांगू का शतकीय प्रयास (108 रन, 50 गेंद, दस चौके, 9 छक्के) व्यर्थ हो गया।
एनसीआर रेलगांव मैदान पर पहले सेमीफाइनल में राजस्थान ने 20 ओवर में 137 रन (चिराग शर्मा 79, कुशल अग्रवाल 25, शिखर चौधरी 4/25, कुशाग्र शर्मा 2/17, नवदीप रमन, विवान शर्मा, अक्षदीप व सागर एक-एक विकेट) बनाए। जवाब में डास्का ने 15 ओवर में एक विकेट पर 138 रन (सनी 50 रिटायर्ड, मुकेश चौहान 50 रिटायर्ड, मोहित गुप्ता 1/34) बना लिए। शिखर चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अरुण कुमार व मोहम्मद नबी अंपायर एवं आशीष भारतीय स्कोरर रहे।
डीएसए मैदान पर शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में दिल्ली ब्लूज ने 6 विकेट पर 255 रन (शक्ति भाटी 79, रतुल शर्मा 76, निमिष चंद्रा 37, सावन सैनी, देवेन्दर मंदेर 3/31, गुरमन सुल्लर 2/52) बनाए। जवाब में चंडीगढ़ की टीम 18.5 ओवर में 199 रन (हर्ष भांगू 108, नवदीप सिंह 22, जतिन कपूर 5/28, केपी भामला 2/38) पर सिमट गई। जतिन कपूर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में राहुल सिंह व अभिषेक मिश्र ने अंपायरिंग एवं खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की।
आयोजन सचिव अंशुमान विधु चंद्रा के अनुसार फाइनल मुकाबला शनिवार को सुबह 11 बजे से रेलगांव मैदान पर खेला जायेगा। मैच के बाद समापन समारोह में फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल मुख्य अतिथि होंगे जबकि रानीगंज (प्रतापगढ़) के पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला एवं बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य देवेंद्र मिश्र ‘नगराहाÓ विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

