परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
प्रयागराज 26 दिसंबर (आरएनएस)। सराय इनायत थाना क्षेत्र निवासी एक युवक जो रेलवे विभाग में नौकरी करता था। वह अपने कमरे से ड्यूटी के लिए निकला लेकिन वापस लौट कर घर नहीं आया। अनहोनी की आशंका से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सराय इनायत थाना क्षेत्र के बदनामा गांव निवासी सुशील कुमार सरोज 21 वर्ष पुत्र स्वर्गीय यज्ञ नारायण पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित में रेलवे विभाग में नौकरी पाया हुआ है। वह हवेलिया, झूंसी में कमरा लेकर वहीं से ड्यूटी करता था। परिजनों के मुताबिक 16 दिसंबर को वह झूंसी कमरे से ड्यूटी के लिए निकला लेकिन वापस लौट कर ना तो कमरे पर आया और ना तो घर आया। सुशील कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा और दुलारा लड़का था।
परिजनों के अनुसार उस दिन सुशील कुमार अपनी मोबाइल घर पर ही छोड़ कर निकला था। उस दिन कमरे से निकलने का सीसीटीवी फुटेज भी निकला है।अनहोनी की आशंका से मां,भाई और भाभी सब का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। भाई राहुल सरोज ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है।

