फिल्म द पैराडाइज के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी का पहला लुक जारी किया है। इस फिल्म में लीड रोल में नानी हैं और इसका निर्देशन श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं।
पहला लुक जारी करते हुए निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर लिखा टीम द पैराडाइज की तरफ से नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी गरु को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। फिल्म में उनका परफॉर्मेंस भी सनसनी मचाने वाला है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में 26 मार्च 2026 से देखिए।
आपको बता दें कि फिल्म दसरा के बाद डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला अब अभिनेता नानी के साथ फिल्म द पैराडाइज बना रहे हैं। यह फिल्म उनके करियर का सबसे बड़ा और खास प्रोजेक्ट माना जा रहा है।
एसएलवी सिनेमा के सपोर्ट से बनी द पैराडाइज का निर्देशन श्रीकांत ओडेला ने किया है। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसे आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।
श्रीकांत ओडेला ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू दसरा से किया था। फिल्म को आलोचकों ने सराहा था। यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। यह फिल्म नानी के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

