डायरेक्टर के तौर पर लोकेश कनगराज ने साउथ सिनेमा में कई हिट फिल्में बनाई हैं। ‘कैथीÓ, ‘विक्रमÓ और ‘कुलीÓ जैसी फिल्मों में उन्होंने कार्थी, कमल हासन और रजनीकांत जैसे एक्टर के साथ काम किया। अब लोकेश एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ले चुके हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डीसीÓ का टाइटल टीजर सामने आया। इसमें लोकेश का अलग ही अंदाज दिखा।
फिल्म ‘डीसीÓ के टाइटल टीजर में लोकेश की एंट्री दमदार तरीके से होती है, उनका किरदार खून से लथपथ नजर आता है। लोकेश ने एक्सप्रेशन भी इंटेंस दिए हैं। आगे टीजर में वामिका गब्बी दिखाई देती हैं। उनका लुक काफी सिंपल दिखा। दोनों किरदार एक आइने में एक-दूसरे को देखते हैं और टीजर खत्म हो जाता है।
‘डीसीÓ का टाइटल टीजर सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ‘गर्व से पेश करते हैं ‘डीसीÓ, इसमें लोकेश कनगराज और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं।Ó इस फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध ने दिया है।

