रायपुर 10 दिसंबर 2025(आरएनएस) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संबोधन वाले वीडियो में कथित तौर पर छेड़छाड़ और एडिटिंग कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश किए जाने के मामले ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज एसपी कार्यालय पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज कराने आवेदन सौंपा।
भाजपा का आरोप है कि कुछ तत्वों ने मुख्यमंत्री के वीडियो को जानबूझकर एडिट कर भ्रामक तरीके से सोशल मीडिया पर प्रसारित किया, जिससे न केवल मुख्यमंत्री की छवि प्रभावित हुई बल्कि जनभावनाओं के साथ भी खिलवाड़ किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में शहर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी, शताब्दी पांडेय, डॉ. किरण बघेल, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक बृजेश पांडेय, जिला महामंत्री अमित मैशरी, गुंजन प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष सत्यम दुवा, अकबर अली, नवीन शर्मा, जिला प्रवक्ता शिवजलम दुबे, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, अर्पित सूर्यवंशी, वासु शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
भाजपा पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की कि मामले की तकनीकी जांच तत्काल कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की डिजिटल मैनिपुलेशन की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
पार्टी ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए किसी की छवि खराब करना गंभीर अपराध है और ऐसे कृत्य पर सख्ती से निपटा जाना आवश्यक है।

