०नागरिकों से लिया आधार सेवाओं का फीडबैक
सुकमा, 26 दिसंबर (आरएनएस)। कलेक्टर अमित कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित आधार सेवा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में नागरिकों को प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी ली तथा आधार से संबंधित कार्यों की प्रक्रिया, समय-सीमा एवं व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अमित कुमार ने आधार बनवाने एवं अपडेट कराने आए ग्रामीणों से संवाद कर सेवाओं को लेकर फीडबैक भी लिया। नागरिकों ने सेवा प्रक्रिया से संबंधित अनुभव साझा किए, जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से सुना। कलेक्टर ने केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों को आधार अपडेट, नवीन पंजीयन एवं अन्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि आधार सेवा केंद्र शासन की एक महत्वपूर्ण सेवा इकाई है, जहां आम लोगों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुकुन्द ठाकुर, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मो. शाहिद, जिला आधार प्रबंधक श्री शेख शाहरुख भी उपस्थित रहे।
००००

