सोहावल-अयोध्या 26 दिसंबर (आरएनएस)। हाईवे 27 लखनऊ अयोध्या के किनारे दोनों पटरी पर किया गया अवैध अतिक्रमण हटाया जायेगा। एन एच ए आई की ओर से इसकी डुगडुगी बजाकर पैमाइश का काम शुरू कर दिया है। निशानदेही के बाद स्वत: अतिक्रमण न हटाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना और ध्वस्तिकरण की कार्रवाई करेगा। टोल प्लाजा रौनाही सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारे लोक निर्माण विभाग की भूमि में अवैध कब्जा कर दुकान मकान बनाए बैठे लोगों पर एन एच आई की गाज गिरने वाली है। अपना अतिक्रमण स्वत: हटाने के लिए वृहस्पतिवार को विभाग ने मुनादी करा दी है। हाईवे के किनारे पक्की रोड पर कब्जा कर खड़े होने वाले वाहनों से आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गत दिनों जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री तक शिकायत दर्ज कराई गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पेट्रोलिंग प्रबंधक सावी मौर्य ने बताया मुनादी कराने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि का चिन्ह्यांकन कराया जा रहा है। निशानदेही करने के बाद खुद अतिक्रमण न हटाने वालों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण और जुर्माने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी।

