-भाकियू व विभिन्न दलों के नेताओं ने आयुक्त ,आईजी, डीएम व एसएसपी को पत्र देकर दी चेतावनी
अयोध्या 26 दिसंबर (आरएनएस)।। थाना तारुन एवं हैदरगंज में न्याय मांग रहे आंदोलनकारियों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा के वापसी की मांग को लेकर विभिन्न किसान संगठनों, पार्टियों व दलों के नेताओं ने आयुक्त ,आईजी, जिला अधिकारी अयोध्या,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को पत्र देकर फर्जी मुकदमा वापसी करने की मांग किया है साथ ही चेतावनी भी दिया है कि यदि मुकदमे की वापसी नहीं की जाएगी तो महाआंदोलन चलाया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा, संयुक्त किसान मोर्चा जिला संयोजक मायाराम वर्मा, अपना दल बलिहारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मराज पटेल ,राष्ट्रीय लोकदल नेता राम शंकर वर्मा, पूर्व सदस्य जिला पंचायत राजेंद्र प्रसाद, सपा नेता विजय बहादुर वर्मा, भारतीय किसान यूनियन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास वर्मा, विवेक पटेल, भागीरथी वर्मा, संदीप पाल,पूर्व मंत्री बार एसोसिएशन कृष्ण कुमार पटेल, देवी प्रसाद यादव ,आशीष पटेल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नेता अशोक तिवारी, जगनाथपाल, अजीत वर्मा कांग्रेस पार्टी,बसपा नेता रोशन लाल त्यागी अजीत वर्मा ,सुरजीत वर्मा, नितेश वर्मा, दिशा पटेल सहित दर्जनों नेताओं, दर्जनों अधिवक्ताओं ने जिला अधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा, आयुक्त के प्रतिनिधि अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनी, पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी को ज्ञापन सौंप कर तारुन थाना में दर्ज मुकदमा, मुकदमा अपराध संख्या 275/ 25 धारा 132 189(2) 352 बी एन एस धारा 7 आपराधिक कानून अधिनियम तथा हैदरगंज थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 163/ 25 धारा 132 189(2) 352 बीएनएस ,धारा 7 आपराधिक कानून अधिनियम को समाप्त करने की मांग किया गया साथ ही साथ जनपद में स्थानांतरण पर चल रहे पुलिसकर्मियों को तत्काल कार्य मुक्त करने की भी मांग की गई।
भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से थाने में बैठकर न्याय मांगना अपराध नहीं है अनुचित दबाव बनाने के उद्देश्य यदि फर्जी मुकदमा दर्ज करके आंदोलनकारी को दबाया जाएगा तो निश्चित रूप से बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। राष्ट्रीय लोक दल नेता राम शंकर वर्मा ने कहा कि मुकदमा अपराध संख्या 269/ 25 थाना तारुन में वांछित कई अपराधी घूम रहे हैं जिनकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। संयुक्त किसान मोर्चा जिला संयोजक मायाराम वर्मा ने कहा कि घायल शिवकुमार वर्मा की जान माल का खतरा बना हुआ है जिसके लिए शिवकुमार वर्मा को शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को अस्वस्थ किया है की निष्पक्ष विवेचना की जाएगी किसी को परेशान नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने शिवकुमार वर्मा को अभिलंब लाइसेंस देने का भी आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल विभिन्न किसान संगठनों पार्टियों/दलों नेताओं, अधिवक्ताओं ने चेतावनी दिया है कि यदि तीन जनवरी 2026 तक फर्जी मुकदमा वापस नहीं होता है तो 4 जनवरी 2026 को गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना देकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी सभी किसान साथियों ,आंदोलनकारियो का आवाहन किया गया है कि आगामी 4 जनवरी 2026 को गांधी पार्क में सांकेतिक एक दिवसीय धरने में सभी लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करें।
Login
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता | देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी

