-मार्ग अवरुद्ध किए जाने पर गांधी प्रतिमा पर एक दिवसीय एकल धरने का किया एलान
अयोध्या 26 दिसंबर (आरएनएस)। अशफ़ाक उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के निदेशक सूर्य कान्त पाण्डेय ने प्रत्येक बृहस्पतिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा चौक देवकाली मार्ग को वंद किए जाने को नागरिक अधिकारो का हनन कहा है। गुलाववाडी मैदान मे साप्ताहिक बाजार को संरक्षित करने के लिए प्रशासन का यह कदम अमानवीय है। श्री पाण्डेय ने कहा कि इस दिन पुलिस कोहनूर होटल के सामने और रीडगंज चौरारहे पर बैरिकेड्स लगाकर सड़क बंद कर दी जाती है। यह शहर आने जाने का प्रमुख मार्ग है। देवकाली रोड पर दर्जनो अस्पताल है।इस मार्ग पर लगाकर एम्बुलेंस चलती है।इन्हे भी रोक दिया जाता है। इस फैसले से कभी किसी मरीज की जान भी जा सकती है। उन्होने जिला प्रशासन से मांग किया है कि चौक देवकाली मार्ग को बृहस्पतिवार को खुला रखा जाए। उन्होने मार्ग अवरुद्ध किए जाने पर गांधी प्रतिमा एक दिवसीय एकल धरने का एलान किया है।

