गोसाईंगंज-अयोध्या 26 दिसंबर (आरएनएस)। गोसाईंगंज कोतवाली इलाके के चिरकिटहा ग्रामसभा में बने खेल मैदान का गेट चोरों ने पार कर दिया।मामले की जानकारी जब ग्रामप्रधान रीमा वर्मा के पति रामभवन वर्मा को हुई तो उन्होंने इसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को दिया।दिए गए तहरीर में ग्रामप्रधान रीमा वर्मा का कहना है कि खेल प्रेमियों के लिए उनके ग्राम पंचायत में शासन द्वारा एक खेल का मैदान बना हुआ है।जिसमे खि़लाडी अपना प्रेक्टिस करते रहते है।खेल मैदान के चारो तरफ बाउंड्री बनी हुई है और सुरक्षा के लिए लोहे का गेट भी लगाया गया था।बुधवार को अज्ञात लोगो ने गेट को तोड़कर उठा के गए।एसओ शारदेन्दु दुबे के मुताबिक ग्रामप्रधान की तहरीर मिली हुई है,मामले की पड़ताल कराई जा रही है।

