-गोसाईगंज कस्बे के लोगो में दहशत
गोसाईगंज-अयोध्या 26 दिसंबर (आरएनएस)। गोसाईंगंज कस्बे से होकर गुजर रही ओवरलोड गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती हैं। सुबह से लेकर देर रात तक कस्बे की प्रमुख सड़कों से गुजरने वाली इन ट्रॉलियों के कारण राहगीरों और वाहन चालकों की जान जोखिम में पड़ गई है।कस्बे के ठंडी सड़क, तेलियागढ़ चौराहा, भीटी चौराहा और कटरा बस स्टैंड जैसे व्यस्ततम इलाकों से भारी मात्रा में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां गुजरती हैं। अत्यधिक ओवरलोड होने के कारण ये ट्रॉलियां सड़क पर लहराती हुई चलती हैं और कई बार सड़क की पटरी से उतर जाती हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।सबसे गंभीर बात यह है कि इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पीछे न तो रिफ्लेक्टर लगे होते हैं और न ही कोई बल्ब लगे है। घने कुहासे के कारण दृश्यता कम हो जाती है, ऐसे में पीछे से आने वाले वाहन चालकों को ये ट्रॉलियां दिखाई नहीं देतीं और अक्सर टक्कर हो जाती है। कस्बे के लोगो का आरोप है कि रात के समय कई ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में लापरवाही से वाहन चलाते हैं। ट्रॉलियों को इधर-उधर मोड़ते हुए चलने के कारण कई स्थानों पर दुकानों के बोर्ड, बिजली के केबल और अन्य सार्वजनिक संपत्ति क्षतिग्रस्त हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड होने के बावजूद न तो इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का चालान किया जा रहा है और न ही पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है। इससे वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं।कस्बेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को नगर के बाहर से ही निकाला जाए और उन्हें नगर के अंदर प्रवेश की अनुमति न दी जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

