-ऐसी प्रतियोगिताओं से गांवदृगांव उभर रही खेल प्रतिभाएं : डा. राधा मोहन दास अग्रवाल
-ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को मंच दे रहे ऐसे आयोजन : लल्लू सिंह
अयोध्या 26 दिसंबर (आरएनएस)। डा. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, डाभासेमर में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कत कर उनका उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करती हैं। ग्रामीण अंचल से निकलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले खिलाडिय़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो आने वाले समय में देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य गांव-गांव से प्रतिभाओं को मंच देना है। इस अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेल युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाते हैं। सांसद खेल प्रतियोगिता जैसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है और यही मजबूत भारत की नींव है। कुश्ती प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग के 57 किलो में सुदर्शन यादव, 61 किलो में राहुल यादव, 65 किलो में सर्वेश कुमार गौड़, 70 किलो में कौशल यादव तथा 74 किलो भार वर्ग में शिवानंद यादव ने जीत दर्ज की। सब जूनियर बालक वर्ग में 45 किलो आदित्य, 48 किलो शनि यादव, 51 किलो विकास और 55 किलो विशाल यादव विजेता बने। जूनियर बालक वर्ग में 57 किलो सुमंत यादव, 61 किलो विश्वजीत गौतम, 65 किलो अरविंद यादव और 70 किलो अमरीश ने खिताब जीता। कुश्ती बालिका वर्ग में सीनियर के 50 किलो में पारुल, 53 किलो में किरण, 55 किलो में प्रिया, 57 किलो में कंचन, 59 किलो में सोना विजेता रहीं। जूनियर में 50 किलो आकांक्षा यादव, 53 किलो शांति साहनी, 55 किलो सुमन यादव, 57 किलो शिखा यादव और 59 किलो अंशिका ने जीत दर्ज की। सब जूनियर वर्ग में 40 किलो सुनैना, 43 किलो आकृति अंबेडकर, 46 किलो अदिति सिंह, 49 किलो साक्षी यादव और 55 किलो खुशबू यादव विजेता रहीं।
कबड्डी में बालिका जूनियर वर्ग में अयोध्या की टीम विजेता तथा बीकापुर उपविजेता रही। बालक सब जूनियर में डाभासेमर विजेता और मिल्कीपुर उपविजेता रहा। सीनियर बालिका वर्ग में डाभासेमर विजेता तथा मिल्कीपुर उपविजेता रही। जूनियर वर्ग में डाभासेमर विजेता और बीकापुर उपविजेता रहा। सीनियर बालक वर्ग में बीकापुर विजेता तथा डाभासेमर उपविजेता बना। बैडमिंटन सीनियर बालक एकल में अभिनव वर्मा ने खिताब जीता, जबकि युगल में अंकित वर्मा और शिवांश मिश्रा की जोड़ी विजेता रही। बालिका वर्ग एकल में अंशिका तथा युगल में काजल राज और श्रेया सिंह ने जीत दर्ज की। जूनियर वर्ग में बालक एकल में शिवांश मिश्र, युगल में शिवांश जायसवाल व सिद्धार्थ, बालिका एकल में श्रेया पाल और युगल में श्रेया पाल व निष्ठा वर्मा विजेता बनीं। वॉलीबॉल में सीनियर बालक वर्ग में डाभासेमर, जूनियर में गुरुनानक स्कूल और सब जूनियर में ज्ञानापुर की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग जूनियर में डाभासेमर तथा सब जूनियर में निर्भय सिंह इंटर कॉलेज की टीम ने खिताब जीता। मौके पर विधायक रामचंद्र यादव, चंद्रभानु पासवान, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा हर्षवर्धन सिंह, कमला शंकर पांडे अवधेश पांडे बादल, ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह, दिनेश वर्मा, अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, राघवेंद्र पांडे, इंद्रभान सिंह, मनोज श्रीवास्तव, शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, अखंड प्रताप सिंह डिंपल, सुनील तिवारी शास्त्री, कष्ण कुमार पांडे खुन्नू, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Login
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता | देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी

