अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज हुए 50 दिन हो चुके हैं। इस अहम मौके पर साउथ एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खास पोस्ट शेयर करते हुए अपने विचार प्रकट किए हैं।
एक्टर ऋषभ शेट्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंंने फिल्म कांतारा चैप्टर 1 से अपनी दिलचस्प तस्वीर साझा की है। इस ट्वीट में अभिनेता ने लिखा- ‘फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1Ó के 50 शानदार दिनों का जश्न। हमारी अद्भुत विरासत और परंपराओं से युक्त एक दिव्य सिनेमाई अनुभव।Ó इसके साथ ही अभिनेता ने हैशटैग में कांतारा चैप्टर 1 के 50 दिन भी लिखे हैं।
इस पोस्ट के आते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने कहा- कांतारा के जादू के 50 दिन। वहीं दूसरे यूजर ने बोला- इस फिल्म को देखने के दौरान रोंगटे खड़े हो गए थे। इसके अलावा अन्य यूजर्स अभिनेता और उनकी टीम को बधाई दे रहे हैं।
फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के कलेक्शन की बात करें, तो इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से अधिक कमा लिए हैं। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 850 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। यह फिल्म इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने लीड रोल निभाया है, साथ ही एक्टर ने ही फिल्म का डायरेक्शन भी किया है।

