लखनऊ, 25 दिसंबर (आरएनएस)।सुशांत गोल्फ सिटी स्थित आर क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 101वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ओम प्रकाश यादव, भाजपा नेत्री श्रीमती सुमन सिंह राठौड़, बूथ अध्यक्ष श्री शिव कुमार सिंह, श्रीमती मीना सिंह, श्री दीपक कश्यप, भाजपा नेत्री श्रीमती रजनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में श्री राम सुचित, श्री अखिलेश सिंह यादव, श्री यदुशल यादव, श्री जसवंत यादव, श्री अरविंद यादव, श्री अनिल श्रीवास्तव, नंदिनी एंक्लेव अध्यक्ष श्री सुखबीर सिंह राठौड़, सेक्टर-एफ अध्यक्ष श्री वृंदावन, आरडब्ल्यूए को-ऑर्डिनेटर श्री सवालिया, गंगोत्री उपाध्यक्ष एकता सिंह, पत्रकार श्री सतीश त्रिपाठी, पत्रकार श्री अशोक मिश्रा, बूथ अध्यक्ष दीपा कश्यप, ए.के. चंदोला सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने अटल जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

