साइबर ठगों का बड़ा वार:
बस्ती 24 दिसंबर (आरएनएस)। डिजिटल इंडिया के दौर में साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। जिले में साइबर ठगी के दो सनसनीखेज मामले सामने आए हैं, जिनमें शातिर ठगों ने दो अलग-अलग व्यक्तियों के खातों से कुल 20.72 लाख रुपये पार कर दिए। पीडि़तों की शिकायत पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला पुरानी बसती क्षेत्र का सामने आया है। इंटारनेट मीडिया के माध्यम से एक अनजान डी26.5 पैसा न्यूबी ग्रोथ कैम्प इंवेस्टमेंट चैन न्यूबी ग्रोथ कैम्प पर इंवेस्टमेंट के लिए पीडि़त के से साइबर फ्राड करके आनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल 1916070 रुपये का फ्राड कर लिया गया। इसी तरह दूसरा मामला दुबौलिया के ग्राम सेमरा मुस्तहकम में हुआ। पीडि़ता के खाते से फिंगर प्रिंट व पासवर्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए धोखाधड़ी से गलत तरीके से फिंगरप्रिंट लगाकर एयरटेल पेमेंट बैंक से खाता व आईडी पासवर्ड एक्टिव करके गलत तरीके से तीन चार बार वादिनी से फिंगरप्रिंट लेकर धोखाधडी से फिंगरप्रिंट स्कैन तथा पासवार्ड लागिन करके महिला के खाते सो 1,56,024 रुपया धोखाधडी से तीन बार में निकाल लिया गया।

