लेनदेन के विवाद में की गई गल्ला कारोबारी की हत्या
हत्याकांड में शामिल पार्टनर व उसका दोस्त गिरफ्तार
नेपाल भागने की फिराक में थे दबोचे गए दोनों आरोपित
हत्याकांड में प्रयुक्त कार व उनकी तीन मोबाइल बरामद
बस्ती 24 दिसंबर (आरएनएस)। चर्चित गल्ला कारोबारी नीरज सिंह हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, हत्या की इस वारदात को कारोबारी के ही एक करीबी विजनेस पार्टनर व उसके साथी ने मिलकर अंजाम दिया था। आरोपितों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कार व तीन मोबाइल भी बरामद कर ली गई है।घटना बीते दस दिसंबर की रात की है जब गल्ला कारोबारी नीरज निवासी नटाईकला, थाना रुधौली की हत्या कर दी गई थी, और हत्यारोपितों ने इसे सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की थी। स्वजन ने हत्या की तहरीर देकर आरोपितों पर केस दर्ज कराया था। घटना एक पखवारे बाद पुलिस ने आरोपितों लालजी चौधरी पुत्र राम उजागिर चौधरी ग्राम बनकसही थाना मुंडेरवा व संजय सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम जिउधरपुर कुंवर थाना हर्रैया को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब छह बजे मानिक चन्द पेट्रोल पंप के पास से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह लोग नेपाल भागने की फिराक में थे। पूछताछ में मुख्य आरोपित ने कबूल किया कि उसका कारोबारी के साथ रुपयों के लेनदेन की रंजिश चल रही थी। आरोपिता लालजी ने 18.20 लाख रुपये का गल्ला खरीदा था। नौ लाख का भुगतान कर दिया था। शेष 9.20 लाख रुपये वह नहीं देना चाहता था। उसने अपने साथी संजय सिंह के साथ मिलकर मौका पाकर उसे रास्ते से हटा दिया। सीओ सिटी ने पत्रकारों को बताया कि यह एक सोची-समझी साजिश थी। आरोपितों ने कारोबारी की गतिविधियों पर नजर रखी और बकाया रुपये देने के बहाने बुला कर सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। दोनों को जेल भेजा जा रहा है और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ वाल्टरगंज शशांक कुमार सिंह, स्वाट व सर्विलांस प्रभारी, आरक्षी अभिलाष प्रताप सिंह व उनकी टीम शामिल रही।

