नईदिल्ली ,24 दिसंबर (आरएनएस)। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लागू की गई ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चौथे चरण की पाबंदियों को एक सप्ताह बाद हटा लिया गया है। ग्रेप की उप-समिति ने बधुवार शाम को बैठक में कहा कि दिल्ली क्षेत्र के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, वायु प्रदूषण के स्तर को कम बनाए रखने के लिए ग्रेप के तीसरे चरण की पाबंदियां अभी भी लागू रहेंगी।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा, तेज हवाओं और अनुकूल मौसम की स्थिति के कारण कल (मंगलवार) रात से दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में काफी सुधार हुआ है। बुधवार को एक्यूआई 271 (खराब श्रेणी) दर्ज किया गया है। ऐसे में ग्रेप-4 की पाबंदियों को हटाने का निर्णय किया गया है। हालांकि, सीएक्यूएम ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में हवा की गति धीमी होने के कारण एक्यूआई में वृद्धि होने की संभावना रहेगी।
००

