व्यापारियों के टैक्स से होता है देश का विकास: विधायक सीता राम वर्मा
लम्भुआ/सुल्तानपुर 26 दिसंबर (आरएनएस )। जि़ला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 46वां वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमा पूर्वक निजी मैरिज लॉन में मनाया गया। जि़ला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं व्यापारियों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। संगठन व्यापारियों के सुख दुख में 24 घंटा साथ खड़ा है। व्यापारी ईमानदारी से काम करें, किसी से डरने की जरूरत नहीं। आगे कहा कि व्यापारियों के टैक्स से ही सरकारें चलती हैं और विकास का कार्य होता है।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लंभुआ विधायक सीता राम वर्मा ने कहा हमेशा व्यापारियों के दिए टैक्स से ही देश और प्रदेश का विकास का संभव होता है। सड़कों, पुलों और बुनियादी सुविधाओं का निर्माण व्यापारियों के योगदान से ही होता है। तहसीलदार लंभुआ प्रांजल त्रिपाठी ने कहा कि अध्यक्ष जी सही कह रहे हैं आपके टैक्स के पैसे से ही डीएम और सरकारी कर्मचारी को तनख्वाह मिलती है और व्यापारी अपने आस पास लोगों को रोजग़ार देता है।लंभुआ थाना प्रभारी संदीप राय ने कहा कि आप सभी व्यापारी अपने आस-पास अच्छी क्वालिटी का सीसी टीवी कैमरा ज़रूर लगवाएं ताकि कोई घटना होने पर घटना करने वाले को पहचाना जा सके। इस मौके पर नगर अध्यक्ष आनन्द पांडेय, सुभाष चंद्र जायसवाल,एजाज़ अहमद वरिष्ठ जि़ला उपाध्यक्ष,बृजेश वर्मा युवा अध्यक्ष, संतोष मिश्रा, सईद अहमद चांद,ऋषभ देव शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, डॉ के पी सिंह, कुलदीप जायसवाल, राम अभिलाष तिवारी, रूप चन्द्र बरनवाल,अनिल कुमार बरनवाल, विजय वर्मा समेत भारी तादाद में व्यापारी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में रहे मौजूद।

