कोलकाता/गोरखपुर 26 दिसंबर (आरएनएस)। बांग्लादेश में एक सप्ताह में दो हिंदू युवक को पीट-पीटकर मारने की घटना को लेकर देश भर में गुस्से की लहर है। विरोध की ज्वाला जल रही है। विरोध की आग हर रोज तेज हो रही है। ऐसे में गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने कहा कि जब बांग्लादेश में एक दलित हिन्दू लड़के को मारकर पेड़ से उल्टा लटकाकर जला दिया गया। कांग्रेस के लोग, विपक्ष के अन्य लोग और पवन खेड़ा टाइप लोग कहां थे।हम बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे। हम अब बंगाल जीतेंगे। उसके बाद उत्तर प्रदेश जीतेंगे। बांग्लादेश की घटना के बाद बंगाल के साथ ही पूरे देश का युवा एवं मां-बहनें जाग गई हैं। उन्होंने पवन खेड़ा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक हिन्दू जला दिया जाता है तो उससे इन जैसे लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता। चर्च या मस्जिद के बाद डीजे बज जाए तो इन्हें परेशानी हो जाती है। हिन्दू समाज शांतिप्रिय समाज है। हम कभी विवाद नहीं चाहते और न ही किसी की शांति में दखल देते हैं। रवि किशन ने बांग्लादेश की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदू शब्द हमेशा शांति और सह-अस्तित्व के लिए जाना जाता है और किसी भी तरह की हिंसा बेहद दुखद है। हम पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे।

